A SMALL INDIAN FARMER OR A SUPER BRAIN ?

 

Tulcaram Jakhar's (Nagaur district village Merta area Lampolai) knowledge of mathematics is a Divine miracle.

You read a lot these days and have seen the story of Google boy. All channels are showing it. Nagaur district of Rajasthan Merta fourth living area near the village farmer Tulcaram Jakhar Lampolai math knowledge is no option but to see the miracle only.865 multiplication table(to Multiply), he will answer without even blinking once. Any number that is a million, You keep talking millions, he'll  add.Ask Square root of any long number (square root) , he will answer. Math poems. Dev Bhoomi souls of the saints of India in literally movements are still, it seems.

Had read in the newspaper about his talent, he also holds an appointment, kinship, too, but I was not aware of them never satisfied. Perhaps it is also a Divine coincidence. Today, sitting in his village Lampolai Hathai the evening of their knowledge of mathematics, such a layer was opened Brahmagupta and Aryabhata I began to recall the philosophy and theorem. Divine miracles began to understand. What God has put into the mind of man, which is out of date understanding of scientists. Today's conversation had to be left  in the middle. Was the lack of time. He has promised to come again.

I asked Mr.Jakhar why you not studied after 4th, touching story to tell. He told my grandfather told his master that the light on the child's head injury then it will be over. Grandpa knew that beating children was common in those days the school. The school life comes to an end. So they were the only survivors of siblings alive no one wanted to take the risk. Grandfather used to spend a day in the care of grandchildren. But the brain is turned on at the gym. Brain still counts at the same speed. If the school would have continued ,we never know that India continues to get a great  scientist. India Bad luck!

At times, local newspapers published his story in the news of the world, the country has not come to be known  yet. Maybe someone was unable to gauge the depth of the greatness and all the magic tricks typing skills as a point where it left. Anyway serious subjects such as people have little interest in.

Jkhad Sir speak Marwari, but the numbers have been playing for them. Just in front of me were to multiply and add, I did not dare to question further. Yes, it definitely is asked to slide into the knowledge or gatherings in the next generation are scattered so that their grandchildren and Dohiti said laughingly took the training and be able to handle some are inherited. But their children could hold mode and the village itself.

If you have patience visit Lampolai village (right in the middle of Rajasthan) do meet  Tulcaram 65 years. People in this region are known for their computer!


गाँव में गणितज्ञ,

तुलछाराम जाखड़ (नागौर जिले के मेड़ता क्षेत्र के गाँव लाम्पोलाई ) का गणित का ज्ञान एक देवीय चमत्कार ही है.

आपने इन दिनों गूगल बॉय की कहानी खूब पढ़ी और देखी होगी. सारे चेनल उसे दिखा रहे हैं. लेकिन राजस्थान के नागौर जिले के मेड़ता क्षेत्र के गाँव लाम्पोलाई में रहने वाले चौथी पास किसान तुलछाराम जाखड़ का गणित ज्ञान देखकर हेरान होने के सिवा कोई चारा नहीं रहता है. आप कहिये कि 865 का दस तक पहाड़ा बोलना (मल्टीप्लाई करना) है, वे बोल देंगे. ऐसे कोई भी संख्या जो एक लाख तक है, आप बोलेंगे और तुलछाराम जी उसकी दस तक की गिनती फ्लो में बोल देंगे. आप लाखों की संख्या बोलते रहिये, वे जोड़ देंगे. आप किसी भी लंबी संख्या का वर्गमूल(स्क्वायर रूट) पूछिए, वे बता देंगे. बस आप आँखें फाड़ फाड़ कर उनकी तरफ देखते रहिये. तुलछारामजी गणित को काव्य शैली में समझाते हैं तो फिर अपना दिमाग थम जाता है. कविताओं में गणित. सचमुच भारत रूपी इस देवभूमि में ऋषियों की आत्माएं आज भी विचरण करती हैं, ऐसा लगता है.

उनके इस हुनर के बारे में अखबार में पढ़ा था, उनसे मुलाक़ात भी होती रहती है, रिश्तेदारी भी है, पर मैं उनसे तसल्ली से कभी रूबरू नहीं हो पाया था. शायद यह सब भी देवीय संयोग से होता है. आज उनके गाँव लाम्पोलाई में शाम को एक हथाई में बैठा था तो उनके गणित के ज्ञान की एक एक परत ऐसी खुलने लगी कि मुझे ब्रह्मगुप्त और आर्यभट्ट के फलसफे और प्रमेय याद आने लगे. देवीय चमत्कार समझ में आने लगे. भगवान ने आदमी के दिमाग में क्या क्या भर रखा है, जो आजतक वैज्ञानिकों की समझ से बाहर है. आज वार्तालाप बीच में ही छोड़ना पड़ा. समय का अभाव था. उन्हें फिर आने का वादा कर आ गया.

मैंने चलते चलते जाखड़ साहब से पूछा कि आप चौथी से आगे क्यों नहीं पढ़े तो एक मार्मिक कहानी बता गये. बोले कि मेरे दादा को उनके गुरु ने बताया कि इस बच्चे के सिर पर अगर हल्की चोट भी लग गई तो यह खत्म हो जायेगा. दादा को पता था कि उन दिनों स्कूल में बच्चों की पिटाई आम बात थी. बस स्कूल छुडवा दी. भाई बहनों में वे इकलौते ही ज़िंदा बचे थे सो रिस्क लेना कोई नहीं चाहता था. दादा एक तरह से पोते की रखवाली में ही दिन बिताते थे. लेकिन दिमाग की कसरत घर पर ही चालू रही. दिमाग आज भी उसी गति से गणनाएं कर रहा है. अगर स्कूल में पढ़ाई चालू रहती तो पता नहीं भारत को कैसा वैज्ञानिक मिलता. भारत का सौभाग्य कहाँ !

कई बार स्थानीय अखबारों ने उनकी कहानी छापी है पर अभी तक वे देश दुनिया की ख़बरों में नहीं आये हैं. शायद कोई इस महानता की गहराई का अंदाज नहीं लगा पाया हो और सभी ने इसे जादू या ट्रिक टाइप स्किल समझकर बात को यहीं छोड़ दिया हो. वैसे भी इस प्रकार के गंभीर विषयों में रुचि कम ही लोगों को ही होती है.

जखाद साहब बोलते मारवाड़ी में है, पर संख्याएँ उनके लिए खेल हो गई हैं. जिस प्रकार मेरे सामने गुणा और जोड़ कर रहे थे, मेरी तो आगे सवाल करने की हिम्मत ही नहीं पड़ी. हाँ, यह जरूर पूछा कि इस ज्ञान को आगे की पीढ़ी में सरकाया है या महफिलों में ही बिखेर रहे हो तो हंस कर बोले कि उनके पोते पोती और दोहिती ने ट्रेनिंग ले ली है और विरासत को कुछ कुछ संभालने लायक बन रहे हैं. लेकिन उनके बच्चे यह विधा नहीं पकड़ पाए और गाँव में ही रम लिए.

आपको तसल्ली करनी हो तो लाम्पोलाई गाँव (राजस्थान के एकदम बीच में ) जाकर 65 वर्ष के तुलछाराम जी से जरूर मिलिएगा. इस क्षेत्र में लोग उनको कंप्यूटर के नाम से जानते हैं !
 


LONG LIVE SUPER BRAIN ;)

Post a Comment

 
Top